मनोरंजन

18-May-2025 7:52:49 pm
Posted Date

आत्मा जी, दर्शन दो ना..., श्रेयस और तुषार की हॉरर-कॉमेडी कंपकंपी का ट्रेलर रिलीज

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर हॉरर-कॉमेडी फिल्म कंपकंपी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके ट्रेलर में हंसी और डर का मिश्रण देखने को मिलेगा।
फिल्म कंपकंपी का निर्देशन संगीथ सिवन ने किया है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है।
फिल्म कंपकंपी का ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। इसमें आपको हंसी, मजाक मस्ती के बीच हॉरर का तडक़ा देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत होती है लाइट जाने से-जैसे ही कोई स्विच बोर्ड पर लाइट जलाने के लिए बटन दबाता है तभी अचानक सफेद साड़ी में लिपटी किसी लडक़ी का खौफनाक चेहरा दिखाई देता है और शुरू होता है असली खेल...
फिल्म को लेकर तुषार ने इंस्टाग्राम पोस्टर पर फिल्म कंपकंपी का ट्रेलर वीडियो दिखाया और साथ ही कैप्शन में लिखा, उन्हें लगा कि यह सिर्फ एक खेल है... आत्माओं के पास कुछ और ही योजनाएं थीं। इस मुश्किल महीने में हम सभी को कुछ हंसी की जरूरत है। 23 मई को सिफऱ् सिनेमाघरों में...
दोस्तों के एक समूह से होती है, जो एक ओइजा बोर्ड के साथ खिलवाड़ करते नजर आते हैं। जैसे की फिल्म की टैगलाइन है- आत्मा जी, दर्शन दो ना है। वैसे ही फिल्म की कहानी भी है। फिल्म की कहानी ओइजा बोर्ड के ईर्द-गिर्द घूमती है। यह खेल सभी दोस्त मिलकर खेलते हैं और फिर होती है आत्मा की एंट्री, जो आपको हंसाएंगी भी और डराएगी भी।
संगीथ सिवन द्वारा निर्देशित फिल्म कंपकंपी में श्रेयस तलपदे और तुषार कपूर के अलावा सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का लेखन सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने किया है। कंपकंपी, 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

Share On WhatsApp