मनोरंजन

17-May-2025 9:50:24 pm
Posted Date

फिल्म वॉर 2 का टीजर 20 मई होगा रिलीज, ऋतिक रोशन ने दिए संकेत

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं, वहीं इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब वॉर 2 के टीजर से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉर 2 का टीजर एनटीआर के जन्मदिन पर यानी 20 मई, 2025 को रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म का पहला मोशन पोस्टर 17 मई को सामने आ सकता है।
ऋतिक ने एनटीआर को टैग करते हुए संकेत दिए और लिखा, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानिए आपको नहीं पता कि क्या होने वाला है। तैयार हैं? वॉर 2 में अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

 

Share On WhatsApp