नई दिल्ली । इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मलोनी और अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा इटली की पीएम मलोनी के लिए रेड कार्पेट पर घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं। एडी रामा ने एक दिन पहले ही चौथी बार अल्बानिया के प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है। इसके बाद उन्होंने मूसलाधार बारिश के बावजूद राजधानी टिराना में यूरोपीय नेताओं की भव्य अगवानी की।
यूरोपीय नेताओं के स्वागत समारोह की शुरुआत एडी रामा ने रेड कारपेट पर नीले रंग का छाता घुमाकर की। इस पर यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (ईपीसी) का लोगो बना हुआ था। एडी रामा इस दौरान नेकटाई और ट्रेडमार्क स्नीकर्स पहने हुए थे। राजनेताओं के क्रम में जब इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी पहुंची, तब एडी रामा घुटने टेककर जमीन पर बैठ गए। इस पर मेलोनी हंसने लगीं और उन्हें उठाने की कोशिश की। बाद में दोनों नेताओं ने हाथ भी मिलाया। एडी रामा मेलोनी को अक्सर अपनी इतालवी बहन कहते हैं।
एडी रामा ने अल्बानिया को 2030 तक यूरोपीय संघ में शामिल करने के वादे पर चुनाव अभियान चलाया और शानदार जीत हासिल की। दो मीटर (छह फुट सात इंच) लंबे विशालकाय व्यक्ति रामा ने यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (ईपीसी) की बैठक में भाग लेने वाले 40 से अधिक नेताओं में से प्रत्येक का नाम लेकर स्वागत किया और उनके सम्मान में दो शब्द कहे। उन्होंने इस बैठक के पहले इंस्टाग्राम पर लिखा, तिराना से, जहां आज पूरा यूरोप आया है और जहां पूरी दुनिया देख रही होगी, मैं आपको नमस्ते कहता हूं।
Share On WhatsApp