आज के मुख्य समाचार

17-May-2025 9:23:25 pm
Posted Date

मुझे डील को लेकर कोई जल्दबाजी नहींज्, भारत-अमेरिका के बीच जीरो टैरिफ की बात को लेकर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

न्यूयॉर्क  ।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले भारत से डील को लेकर दावा किया था कि भारत ने अमेरिका को Zero Tariff का ऑफर दिया है, लेकिन अब उनके सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अभी उन्हें इस डील को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी टैरिफ खत्म करने की पेशकश की है। ट्रंप ने कहा लेकिन मुझे इस डील की कोई जल्दी नहीं है। हालांकि भारत ने अभी तक अपने बयान में जिरो टैरिफ की बात नहीं कही है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप का ये दावा थोड़ा अस्पष्ट लगता है।
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के कुछ समय बाद भारत की ओर से भी प्रतिक्रिया आई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता अभी जारी है और यह एक जटिल प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता। कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए और दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका अपनी आंतरिक वित्तीय स्थिति को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहा है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody ने अमेरिका की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को टॉप स्तर Aaa से घटाकर Aav कर दिया है। इसके पीछे बढ़ता कर्ज, ब्याज दरों की लागत, राजकोषीय घाटा और राजनीतिक अस्थिरता को कारण बताया गया है।
विश्लेषकों का मानना है कि इससे अमेरिका की उधारी लागत बढ़ सकती है, बाजार अस्थिर हो सकते हैं और वैश्विक स्तर पर अमेरिका की वित्तीय विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच सकता है। ट्रंप के दावे और भारत की प्रतिक्रिया के बीच साफ है कि डील को लेकर अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है। जहां एक ओर ट्रंप इसे ऐतिहासिक बता रहे हैं, वहीं भारत फिलहाल इसे ‘प्रक्रिया में’ मान रहा है। आगे क्या होता है, यह आने वाले समय में तय होगा।

 

Share On WhatsApp