छत्तीसगढ़

16-Mar-2019 12:20:50 pm
Posted Date

सभी लोगों की पसंद से तय होगें कांग्रेस प्रत्याशी : शैलेष नितिन त्रिवेदी

0-सरकारी दुकानों से शराब बिक्री शुरू करने वाले आरोप न लगाएं
रायपुर, 16 मार्च । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की सारी तैयारियां अब अंतिम चरणों में है। प्रदेश की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी, प्रत्याशी चयन को पार्टी में आपसी राय-शुमारी हो चुकी है। 
यह कहना है कि कांग्रेस मीडिया विभागाध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी का। श्री त्रिवेदी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरणों में है। कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्य के 62 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का संकल्प शिविर संपन्न हो चुका है। कांग्रेस के सभी मोर्चा-संगठनों और प्रकोष्ठों को कार्ययोजना बनाकर दी जा चुकी है। कांग्रेस के सभी विभाग और मोर्चा-प्रकोष्ठ पूरी निष्ठा के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर ब्लॉक-जिला कांग्रेस कमेटी की राय, विधायकों की राय ली जा चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी राय-शुमारी हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी पूरी सुनियोजित तरीके से चुनाव जीतने की ओर आगे बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस की जीत तय है। शराबबंदी को लेकर लगातार कांग्रेस पर आरोप लगने के सवाल पर श्री त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनताा पार्टी के राज में शराब की बिक्री 10 गुना अधिक बढ़ गई। राज्य की भाजपा सरकार ने सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री शुरू करवा दी और अब उल्टे कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। यह तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली बात है। कांग्रेस ने तो उल्टा इसका विरोध किया था। कांग्रेस पार्टी शराबबंदी की नीति लागू करने के लिए संकल्पित है, भाजपा के आरोपों में कोई सत्यता ही नहीं है। 

Share On WhatsApp