छत्तीसगढ़

17-May-2025 8:28:24 pm
Posted Date

रायगढ़, बस्तर, राजनांदगांव में शीघ्र नया केन्द्रीय सहकारी बैंक खोलने का प्रस्ताव

  • 0-अपेक्स द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजा जाएगा कार्ययोजना 

रायपुर। केन्द्र और राज्य की जनोपयोगी योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वयन करने के लिए रायगढ़, बस्तर और राजनांदगांव में नए केन्द्रीय सहकारी बैंक खोलने का प्रस्ताव है। इसके लिए शीघ्र ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को प्रस्ताव शासन द्वारा  भेजा जाएगा। 
अपेक्स बैंक के अधिकारियों के अनुसार  छत्तीसगढ़ में 33 से अधिक जिले बन गए हैं। वर्तमान में केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर की 70 से अधिक शाखाएं हैं, जो कि रायपुर बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी में संचालित हैं। सरकार द्वारा नए शाखाओं की अनुमति दी गई, लेकिन कर्मचारी नहीं होने के कारण नई शाखाएं नहीं खुल पा रही है। रायगढ़ में नई केन्द्रीय सहकारी बैंक खोलने की योजना है। यहां पर अपेक्स बैंक की शाखा है, जो कि धान खरीदी भुगतान एवं उज्जवला योजना, सहकारी समितियों खाद्यान्न वितरण, अन्य कार्य बखूबी कर रही है। चूंकि जिले ज्यादा हो गए हैं। इसलिए अलग-अलग जिलों में नए शाखाएं खोलना आवश्यक है। अपेक्स बैंक के अधिकारियों के अनुसार राजनांदगांव तथा बस्तर में भी नया बैंक खोला जाएगा। इसके लिए प्रारूप तैयार किया जा रहा है। 
राज्य में रायपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक और बिलासपुर सहकारी केन्द्रीय बैंक सबसे बड़ा बैंक है। वहीं राजनांदगांव में तथा बस्तर में जिला स्तरीय सहकारी बैंक है। लेकिन राजनांदगाव जिले में मोहला-मानपुर-खैरागढ़ तथा कवर्धा जिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की कॉफी पकड़ है, धान खरीदी का भुगतान इसके माध्यम से किया जाता है। इसलिए धान खरीदी सीजन में इन बैंकों कॉफी भीड़ लगी रहती है।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यदि अनुमति मिल जाती है तो इसे खोल दिया जाएगा। अपेक्स बैंक के अनुसार इन बैंकों को खोलने के लिए प्रारूप तैयार हो गया है, इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। इसके पश्चात इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ में अपेक्स बैंक शीर्ष सहकारी बैंक है। इसके माध्यम से ही बैंक खोले जाएंगे। बैंकों की सुदृढ़ वित्तीय स्थिति बनाने का प्रयास किया जाएगा। इन बैंकों के खुलने से सूदर क्षेत्रों में ग्रामीणों को लाभा पहुंचेगा। 

 

Share On WhatsApp