छत्तीसगढ़

16-Mar-2019 12:19:33 pm
Posted Date

मड़ई मेलों में हो रही बंदरों की बिक्री

जगदलपुर, 16 मार्च  ।  बस्तर के मेला- मंडई में मनोरंजन और खाने-पीने और दैनिक जरूरत की चीजों के साथ ही बंदरों की भी बिक्री हो रही है। आमतौर पर बाजार में बंदरों की खरीद-बिक्री होते देखा नहीं गया है। लेकिन हाल ही में चित्रकोट में हुए मंडई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण बंदर लेकर पहुंचे थे, जिन्हें कुछ शहरी लोगों ने खरीदा भी है। 
बस्तर के जंगलों में अलग-अलग प्रजाति के बंदर बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। चित्रकोट मंडई में पहुंचे शहर के एक युवक ने बताया कि 1450 रुपए में एक बंदर खरीदा है। पालना चाहता है। मंडई में ग्रामीण कई बंदर लेकर पहुंचे थे, जिसकी कीमत डेढ़-दो से लेकर तीन हजार तक थी। मुख्य वन संरक्षक बीपी नोन्हारे ने बताया कि बस्तर में बंदरों की संख्या के बारे में सही आंकड़ा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। क्योंकि बंदरों की गणना नहीं होती है। यह काफी उत्पाती जीव है इसलिए इसे पाला भी नहीं जाता। पूर्व में मदारी अपनी जीविका के लिए बंदर पालन करते थे, लेकिन यह प्रथा भी अब खत्म हो गई है। बंदरों को खरीदने बेचने का मामला अब तक सामने नहीं आया है। फिर भी वन विभाग के मैदानी अमले को इस पर नजर रखने को कहा गया है। यदि ऐसी जानकारी मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन बंदरों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। 

Share On WhatsApp