आज के मुख्य समाचार

16-May-2025 8:07:47 pm
Posted Date

तरनतारन में 595 करोड़ की हेरोइन जब्त, आईएसआई से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश; यूके हैंडलर लल्ली नेटवर्क का मास्टरमाइंड

तरनतारन । पंजाब पुलिस को 2025 की अब तक की सबसे बड़ी नार्को कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। तरनतारन पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 85 किलो हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 595 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस की कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि यह ड्रग नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ढ्ढस्ढ्ढ के संरक्षण में काम कर रहा था। इसकी कमान यूके स्थित तस्कर लल्ली के हाथों में थी, जो भारत में मौजूद एजेंटों के जरिये ड्रग्स की डिलीवरी और सप्लाई करवा रहा था।
इस सिंडिकेट के भारत स्थित मुख्य एजेंट अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमरजोत अमृतसर (ग्रामीण) के गांव भिट्टेवाड़ का रहने वाला है। पुलिस जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा कर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था। उसका घर इस नेटवर्क का मुख्य अड्डा बन चुका था।
तरनतारन पुलिस ने अमरजोत के ठिकाने से 85 किलो हेरोइन बरामद की, जो पंजाब में अब तक की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली गई है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ड्रग रैकेट की जड़ें पाकिस्तान में हैं और इसके पीछे ढ्ढस्ढ्ढ का सीधा समर्थन होने के संकेत मिले हैं। वहीं, यूके में बैठा तस्कर लल्ली इस नेटवर्क का संचालन करता था और भारत में मौजूद एजेंटों को निर्देश भेजता था।
तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, यह कार्रवाई हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। हम ड्रोन, सुरंगों और अन्य माध्यमों से हो रही सीमा पार तस्करी पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगियां संभव हैं।
पुलिस इस पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है, यानी यह खेप कहां से आई और कहां भेजी जानी थी, इसकी गहराई से छानबीन जारी है। इस केस के जरिए एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नार्को नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिससे कई और खुलासे होने की उम्मीद है।

 

Share On WhatsApp