छत्तीसगढ़

16-May-2025 8:02:13 pm
Posted Date

वर्चुअल डाक अदालत का आयोजन 22 मई को

रायगढ़।  भारतीय डाक विभाग रायगढ़ संभाग द्वारा 22 मई 2025 को प्रात: 11 बजे से कार्यालय अधीक्षक डाकघर, कोतरा रोड, कॉमर्स कालेज के पास रायगढ़ में वर्चुअल डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से काउंटर सेवा, बचत बैंक, मनी आर्डर, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा इत्यादि में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी।
इच्छुक उपभोक्ता डाक सेवा से संंबंधित अपनी शिकायत पूर्ण विवरण (शिकायकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर)के साथ अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ संभाग, रायगढ़, कोतरा रोड कॉमर्स कालेज के पास रायगढ़ में 22 मई या उससे पहले भेज सकते है।

 

Share On WhatsApp