Posted Date
रायगढ़। लैलूंगा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम-चंवरपुर तहसील मुकडेगा निवासी पुनीसाय सोरेंग की 1 अगस्त 2024 को सर्पदश के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिसके पश्चात एसडीएम लैलूंगा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार मृतक के पुत्र जीवन्ती सोरेंग को 4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
Share On WhatsApp