छत्तीसगढ़

16-May-2025 8:01:13 pm
Posted Date

हितग्राहियों को मिली की खुशियों की चाबी, कहा पीएम आवास योजना से पक्के घर का सपना हुआ पूरा

  • समाधान शिविर में ऐतवार एवं बोधन को मिला पेंशन का सहारा
  • सामुदायिक निवेश निधि के तहत तीन समूहों को मिला 60-60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता
  • केशला और आमापाली में लगा समाधान शिविर
  • पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित

रायगढ़।  सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में जनसामान्य की मांग, समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलस्टर स्तर पर आयोजित इस समाधान शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर प्रथम चरण में दिए गए आवेदनों पर की गई विभागीय कार्यवाही की जानकारी के साथ नए आवेदन भी प्रस्तुत कर रहे है।
             समाधान शिविर अंतर्गत आज लैलूंगा के केशला और धरमजयगढ़ के आमापाली में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। लैलूंगा के ग्राम पंचायत केशला में आयोजित शिविर में ग्राम के गोविंदों निषाद एवं विपिन पैंकरा को पीएम आवास योजना के तहत खुशियों की चाबी सौंपी गई। गोविंदों एवं विपिन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शासन की योजना से उनका पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। मिट्टी के घर में सालाना मरम्मत की जरूरत होती थी जिससे अनावश्यक काफी पैसे खर्च होते थे। वहीं खासकर बरसात के दिनों में कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता था, लेकिन अब पक्का आवास बनने से वे सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिला हैं। ऐतवार साय एवं बोधन राम चौहान को पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पेंशन प्रमाण पत्र मिलने से हितग्राहियों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें इस उम्र में शासन ने आर्थिक सहारा देने का कार्य किया है। इससे वे अब अपनी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा कर सकेंगे।  इसी तरह उद्यानिकी विभाग द्वारा फलदार पौधा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं पोषण आहार वितरण तथा बच्चों को अन्न प्रासन्न करवाया गया तथा पशुधन विकास विभाग द्वारा मिनरल मिक्सर एवं डी वार्मर का वितरण कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ दीपक सिदार,अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा ज्योति भगत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पनत राम भगत, जनपद सदस्य पुष्पांजलि पैकरा, सौभागी गुप्ता, रहस बाई चौहान, उमा पटेल, मनोज सतपथी, संजय पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
              इसी प्रकार धरमजयगढ़ के आमापाली में आयोजित समाधान शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। जिसमें 8 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र एवं 11 हितग्राहियों को पीएम आवास की खुशियों की चाबी सौंपी गई। पीएम आवास से लाभान्वित नागदरहा निवासी रिमला, लोकनाथ एवं कुंतला गुप्ता ने कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्हें आज पीएम आवास के तहत पक्के आवास लाभान्वित किया गया है। वहीं राशन कार्ड से लाभान्वित सागरपुर पंचायत निवासी रोशनी मंडल, भानुमति एवं कुंती ने कहा कि आवेदन पश्चात आज राशन कार्ड मिलने से उनकी राशन संबंधित समस्याएं दूर हो गई है। इसी तरह बिहान अंतर्गत ज्ञान महिला ग्राम संगठन ग्राम पंचायत आमापाली, शिव शक्ति स्व-सहायता समूह एवं सिमरन ग्राम संगठन ग्राम पंचायत नागदरहा, जनमित्रय ठाकुर देव स्व-समूह और तुलसी स्व-सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 60-60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। समूह के सदस्यों ने कहा कि आर्थिक सहायता प्राप्त होने से उनके समूह के द्वारा विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियां संचालित की जाएगी। जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो पाएंगी। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा है, इससे योजनाओं की जानकारी के साथ शिविर के माध्यम से योजनाओंं का लाभ लेने में आसानी हो रही है।
            इस अवसर पर डीडीसी पूर्णिमा बैगा, बीडीसी चमेली सिदार, जयदत्त राठिया, शिशुपाल, सर्व सरपंच उमेन सिंह राठिया, गजमती राठिया, तीरमति राठिया, रजे कुमार राठिया, रमिलो राठिया, देवसिहं राठिया, सुलोचना सिदार, रामरतन राठिया, जानकी बिरहोर, अमित राठिया, एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम, जनपद सीईओ धरमजयगढ़ मदन साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
17 मई को मुरा में लगेगा समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 17 मई को विकासखण्ड खरसिया के ग्राम-मुरा में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन होगा।

 

Share On WhatsApp