आज के मुख्य समाचार

15-May-2025 9:33:59 pm
Posted Date

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी मामला : हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट पहुंचे मंत्री विजय शाह, की ये मांग

नई दिल्ली ।  मध्यप्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर दर्ज की गई एफआईआर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बुधवार देर रात महू के मानपुर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके खिलाफ उन्होंने अब शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर इसे रद्द करने की मांग की है।
याचिका में विजय शाह ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी भी मांगी है। यह मामला तब तूल पकड़ा जब कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इस प्रकरण को लेकर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में भी सुनवाई होनी है। अदालत के समक्ष उस वीडियो लिंक को भी पेश किया जाएगा जिसमें विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी।
विवाद के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने विजय शाह के बयान की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और अन्य शहरों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं। यह मामला न सिर्फ कानूनी बल्कि राजनीतिक रूप से भी राज्य में हलचल मचा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई के बाद यह तय होगा कि एफआईआर आगे बढ़ेगी या रद्द होगी।

 

Share On WhatsApp