छत्तीसगढ़

16-Mar-2019 12:15:02 pm
Posted Date

आचार संहिता में पुन: लटका रेलवे स्टेशन का उन्नयन

जगदलपुर, 16 मार्च ।  विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव सामने है और आचार संहिता लग जाने के कारण जगदलपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण व उन्नयन फिर से लटक गया है। जबकि दूसरी ओर एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है। स्टेशन को आधुनिकीकरण करने के योजना पूर्व में ही बनाई जा चुकी है। उस समय विधानसभा चुनाव का समय था। इसलिए कार्य नहीं हो पाया अब लोकसभा चुनाव के कारण पुन: आचार संहिता लगी है और कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। 
उल्लेखनीय है कि आधुनिकीकरण के अंतर्गत जहां प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाई जानी है, वहीं यात्रियों के लिए बने वेटिंग रूम का उन्नयन भी शामिल है। इसके साथ ही फ्री वाई-फाई जोन बनाने की तैयारी भी की जा रही है।  आचार संहिता से जहां एक ओर स्टेशन का आवश्यक कार्य बाधित है वहीं यात्रियों को भी परेशानी प्रतिदिन उठानी पड़ रही है। वर्तमान में जगदलपुर से कुल 6 यात्री ट्रेनें संचालित हैं, जिसमें 5 एक्सप्रेस समलेश्वरी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, किरंदुल-विशाखापटनम एक्सप्रेस, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस और 1 पैसेंजर किरंदुल-विशाखापटनम शामिल है।  इस संबंध में वॉल्टेयर रेलमंडल के प्रवक्ता जयराम बिरलंगी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद आचार संहिता खत्म हो जाएगी, जिसके बाद यहां काम शुरू किया जाएगा। 

Share On WhatsApp