मनोरंजन

14-May-2025 10:42:17 pm
Posted Date

अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट बाहुबली के अभिनेता नासिर की एंट्री, ब्रिगेडियर राव का निभाएंगे किरदार

काफी समय से अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि साल 2002 में आई फिल्म ओम जय जगदीश के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है। वे इस फिल्म में अभिनय भी करने वाले हैं।
अब तन्वी द ग्रेट में बाहुबली के अभिनेता नासिर की एंट्री हो चुकी है।
तन्वी दे ग्रेट से नासिर की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। फिल्म में वह ब्रिगेडियर केएन राव की भूमिका में नजर आएंगे।
नासिर का टीम में स्वागत करते हुए अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, नासिर सर मुझझे उम्र में छोटे हैं, लेकिन उनके शानदार फिल्मी करियर के कारण ही जब भी मैं उनका जिक्र करता हूं तो सर अपने आप सामने आ जाता है।
अनुपम ने आगे लिखा, नासिर की फिल्मों की सूची एक अभिनेता का सपना है। थेवर मगन, बॉम्बे, ऐनी सिवन, नायकन, बाहुबली... मैं और भी फिल्में बता सकता हूं। सूची अंतहीन है। 552 और गिनती जारी है। नासिर एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं चाहता था कि नासिर फिल्म में ब्रिगेडियर राव की भूमिका निभाएं। शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। जय हिंद।
बता दें तन्वी दे ग्रेट में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी और शुभांगी भी नजर आएंगे।

 

Share On WhatsApp