मनोरंजन

14-May-2025 10:41:43 pm
Posted Date

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की हॉरर-कॉमेडी कपकपी का टीजर जारी, डर के साथ हंसाने आ रहे गोलमाल स्टार्स

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर गोलगोल के बाद फिर से अपने फैंस को हंसाने के लिए तैयार हैं लेकिन इस बार डर के तडक़े के साथ. उनकी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी कपकपी में दोनों को डर के सस्पेंस के साथ हंसी का तडक़ा लगाते हुए देखा जाएगा. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे सबसे पहले प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फुले के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया है. 2023 की मलयालम हॉरर-कॉमेडी रोमंचम की रीमेक बताई जा रही इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत संगीत सिवन ने किया है.
कपकपी का टीजर दर्शकों को एक मजेदार और अजीब दुनिया में ले जाता है, जहां दोस्तों का एक ग्रुप एक ओइजा बोर्ड के साथ खिलवाड़ करता है और इसी के ताने बाने में लिखी कॉमेडी आपके लिए हंसी के दरवाजे भी खोलती है. हंसी और सस्पेंस के साथ टीजर डर की झलक भी देता है. जो इसे पूरी तरह एंटरटेनिंग बनाता है.
तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी गोलमाल में पहले ही धमाल मचा चुकी है और अब कपकपी में इनके बीच की शानदार केमिस्ट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. सालों बाद फिर से यह जोड़ी अपनी बेहतरीन टाइमिंग और मजेदार बातचीत के साथ अपनी खास कॉमिक टाइमिंग स्टाइल से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. उन्हें एक भूतिया घर को हंसी के ठहाकों में बदलते देखना फैंस के लिए पुरानी यादें ताजा करने वाला अनुभव है.
श्रेयस ने इसका टीजर रिलीज करते हुए लिखा, यह आपके लिए है संगीत जी, हमें आपकी याद आती है. इसकी शुरुआत एक खेल से हुई थीज् अब यह उनके साथ खेल रहा है. कपकपी – एक हॉरर कॉमेडी जो आपकी हंसी उड़ा देगी. टीजर अभी आया है! देखने की हिम्मत है? कपकपी 23 मई को सिर्फ सिनेमाघरों में.
ब्रावो एंटरटेनमेंट के तहत जयेश पटेल और उमेश कुमार बंसल द्वारा निर्मित और जी स्टूडियो की प्रस्तुती कपकपी में सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी और दिनकर शर्मा जैसे कलाकार हैं. इसे सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने लिखा है. इसे संगीत सिवन ने निर्देशित किया है जिन्हें क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. कपकपी 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.

 

Share On WhatsApp