मनोरंजन

14-May-2025 10:41:27 pm
Posted Date

भूषण कूमार ने मिलाया पुष्पा के मेकर्स से हाथ, अब ऋषभ शेट्टी की जय हनुमान नॉर्थ इंडिया में भी छाएगी

कांतारा फेम स्टार ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म कांतारा के प्रीक्वल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. फिल्म मौजूदा साल के दशहरा के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसी के साथ ऋषभ ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्म जय हनुमान को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन हनुमैन के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा कर रहे हैं और पुष्पा के मेकर्स मूवी मैत्री मेकर्स इसका निर्माण कर रहे हैं.
अब फिल्म से टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी जुड़ गए हैं. टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर आकर इस बात की जानकारी दी है. अब कहना गलत नहीं होगा कि जय हनुमान पैन-इंडिया में अपनी जलवा दिखाने वाली है.
भूषण कुमार ने मूवी मैत्री मेकर्स से सहयोग पर कहा है, जय हनुमान एक शानदार कहानी है और भारत की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी इस कहानी को हम आगे बढ़ाने का कम कर रहे हैं, यह फिल्म भारतीय सिनेमा और भक्ति का त्योहार है, जिससे जुडक़र हम उत्साहित हैं, फिल्म में ऋषभ शेट्टी का होना इसके खान बनाता है.
वहीं, मूवी मैत्री मेकर्स का इस कोलैब्रेशन पर कहना है, भारत के कोने-कोने में बसे दर्शकों के लिए फिल्म जय हनुमान लाना हमारे लिए जरूरी है और हमें इस पर गर्व भी है, यह फिल्म हमारे दिल के सबसे करीब है, टी-सीरीज जैसी दिग्गज कंपनी के साथ जुडऩा हमारे लिए सम्मान की बात है, हम उत्साहित हैं, और इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं. अब फिल्म उत्तर भारत में भी अपना जलवा दिखाती नजर आएगी.
बता दें, प्रशांत वर्मा जय हनुमान बना रहे हैं और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस पर प्रशांत वर्मा का कहना है, यह फिल्म ना सिर्फ बजरंगबली की भक्ति और साहस के बारे में है, बल्कि यह बताती है कि विश्वास की शक्ति पहाड़ को भी उखाड़ सकती है.

 

Share On WhatsApp