आज के मुख्य समाचार

14-May-2025 10:35:44 pm
Posted Date

जेएनयू ने तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ समझौता स्थगित किया, कहा-राष्ट्र के साथ खड़े

नईदिल्ली। भारत पर हमले के दौरान पाकिस्तान द्वारा तुर्की के हथियारों के इस्तेमाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भारत में तुर्की के बहिष्कार की मांग बढ़ती जा रही है।
इसी बीच प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ हुए एक समझौते को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
विश्वविद्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर कहा गया कि वो राष्ट्र के साथ खड़ा है।
जेएनयू ने एक बयान में कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से जेएनयू और इनोनू विश्वविद्यालय, तुर्की के बीच समझौता ज्ञापन को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। जेएनयू राष्ट्र के साथ खड़ा है।
वहीं, भारत सरकार ने तुर्की के सरकारी चैनल टीआरटी वर्ल्ड का एक्स अकाउंट दोबारा बहाल कर दिया है। करीब 5 घंटे बाद ये अकाउंट भारत में दोबारा दिखना शुरू हो गया है।
चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के एक्स अकाउंट से बैन हटा लिया गया है।
महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक व्यापारियों ने तुर्की से आयातित वस्तुओं का बहिष्कार शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने तुर्की से आयात होने वाले सेबों की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी है।
गाजियाबाद के एक व्यापारी ने कहा, तुर्की पाकिस्तान को ड्रोन भेजता है। इन्हीं ड्रोन से पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया। इसी वजह से हमने फैसला लिया है कि तुर्की के सेब नहीं बेचेंगे।

 

Share On WhatsApp