सीरीज ‘कनखजूरा’ के टीजर में गोवा की शांति से कहानी शुरू होती है। इसी शांति के बीच खामोशी में कोई अपनों को धोखा देने की फिराक में नजर आता है। दुनिया की नजर में एक व्यक्ति किसी काम का नहीं है लेकिन वह कुछ ऐसा कर बैठता है, जिससे हर किसी की जिंदगी तहस-नहस होने लगती है। विस्तार से जानिए, ‘कनखजूरा’ के टीजर के बारे में।
एक हत्या के आरोप में सजा काट रहे शख्स को इस शर्त पर जेल से जल्दी रिहा किया जाता ताकि वह पुलिस का मुखबिर बन जाए। वैसे ‘कनखजूरा’ इजराइली सीरीज ‘मैगपाई’ का एडेप्टेशन है लेकिन कहानी को भारतीय रंग में रंगा गया है। ‘कनखजूरा’ में दो भाइयों हैं, जिन्हें अपने काले अतीत का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस सीरीज में आशु का किरदार निभाने वाले रोशन मैथ्यू कहते हैं, ‘मुझे कनखजूरा की कहानी हटकर लगी। इसमें मेरा किरदार काफी जटिल किस्म का है। वह एक पल में नाजुक बन जाता है और दूसरे ही पल उसके अंदर तूफान उठने लगता है। यह कहानी दिल को छू लेने वाली है। इस सीरीज में हर रिश्ता किसी न किसी तरह से टूटा हुआ है।’ रोशन मैथ्यू के सामने टक्कर का किरदार टीवी और फिल्म एक्टर मोहित रैना निभाते नजर आ रहे हैं। वह पहले कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ रहा है।
अजय राय द्वारा निर्मित और चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित सीरीज ‘कनखजूरा’ में रोशन मैथ्यू, मोहित रैना के अलावा सारा जेन डायस, महेश शेट्टी, निनाद कामत, त्रिनेत्र हलधर, हीबा शाह और उषा नाडकर्णी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।
Share On WhatsApp