मनोरंजन

12-May-2025 9:14:35 pm
Posted Date

सुधीर बाबू का जटाधारा से फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, सोनाक्षी सिन्हा हैं फिल्म की हीरोइन

अभिनेता सुधीर बाबू का आज 11 मई को जन्मदिन है। इस मौके पर सुधीर की आगामी फिल्म जटाधरा के मेकर्स ने उनके प्रशंसकों को तोहफा दिया है। फिल्म से सुधीर का लुक शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया गया है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी जटाधरा में अहम भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म का पोस्टर जी स्टूडियोज साउथ के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ लिखा है, सुधीर बाबू शिव के रूप में। समय से परे एक यात्रा। सुधीर बाबू को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पोस्टर पर सुधीर बाबू आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म जटाधारा एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है, जो प्राचीन रहस्यों पर आधारित है।
जी स्टूडियोज, उमेश केआर बंसल और प्रेरणा अरोरा द्वारा प्रस्तुत फिल्म जटाधारा में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। इनके अलावा शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, झांसी लक्ष्मी, सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा हैं। फिल्म का निर्माण शिविन नारंग और अरुणा अग्रवाल ने किया है। अक्षय केजरीवाल, दिव्या विजय और कुसुम अरोरा सह-निर्माता हैं। जटाधारा के जरिए सोनाक्षी साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं।
इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 45 दिनों में शूट की गई यह फिल्म अब हैदराबाद में अपने अंतिम 10 दिनों के शेड्यूल में प्रवेश कर रही है। इसकी कहानी काफी दिलचस्प बताई जा रही है। फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं। फिलहाल सुधीर बाबू को फैंस पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं। साथ ही पोस्टर पर भी सकारात्मक प्रतक्रिया आ रही हैं। 

 

Share On WhatsApp