मनोरंजन

12-May-2025 9:14:15 pm
Posted Date

10वें दिन और मजबूत हुई अजय देवगन की रेड 2, वीकएंड कमाई में आया उछाल

इस समय सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं लेकिन कुछ ही अच्छा कलेक्शन कर पा रही हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने शनिवार को वीकएंड का फायदा उठाया और अच्छे-खासे पैसे बटोर लिए हैं। इसके अलावा थिएटर में इस वक्त ‘केसरी 2’ और साउथ इंडियन फिल्म ‘हिट’ और ‘रेट्रो’ भी मौजूद हैं। जानिए, इन सभी फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है। 
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शनिवार को ‘रेड 2’ ने 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म की कुल कमाई 108.75 करोड़ रुपये हुई। शुक्रवार को ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। रविवार का भी फायदा इस फिल्म को मिल सकता है और इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी हो सकती है। ‘रेड 2’ को थिएटर में अभी तक 10 दिन हो चुके हैं।  
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ को इस समय सिनेमाघरों में 23 दिन हो चुके हैं। 23वें दिन यानी शनिवार को आकर इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं इस फिल्म का कुल कलेक्शन 85.10 करोड़ रुपये है। इतने दिन बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई है।  
इस समय दो साउथ इंडियन फिल्में ‘हिट और रेट्रो’ भी थिएटर में लगी हैं। इन फिल्मों को सिनेमाघरों में 10 दिन हो चुके हैं। शनिवार को इन फिल्मों ने ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। एक्टर नानी की फिल्म ‘हिट 3’ ने शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इसका कुल कलेक्शन 68.15 करोड़ रुपये हुआ है। वहीं एक्टर सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ ने 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन शनिवार को किया। इसका कुल कलेक्शन अब तक 55.25 करोड़ रुपये हुआ है।  

 

Share On WhatsApp