नई दिल्ली । ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो ने तुर्किये, चीन और अजरबैजान के लिए अपनी सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कंपनी के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि ‘खून और बुकिंग एक साथ संभव नहीं हैं’, जो भारत-पाकिस्तान संघर्ष में इन देशों के कथित भारत-विरोधी रुख के विरोध में उठाया गया एक प्रतीकात्मक लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।
इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में स्पष्ट शब्दों में लिखा, बहुत हो गया! खून और बुकिंग एक साथ नहीं हो सकते। हम ढ्ढ&द्बद्दश पर तुर्किये, चीन और अजरबैजान के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग निलंबित कर रहे हैं। उनका यह बयान इन देशों के कथित भू-राजनीतिक झुकाव और भारत की संप्रभुता व सुरक्षा पर उनके रुख के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
यह उल्लेखनीय है कि भारतीय ट्रैवल उद्योग में यह पहला ऐसा कदम नहीं है। भारतीय ट्रैवल कंपनियों जैसे ईजमाईट्रिप और कॉक्स एंड किंग्स ने भी पहले इसी तरह के निर्णय लिए हैं। भारतीय ट्रैवल कंपनियों का यह एकजुट रुख भारत-पाकिस्तान संघर्ष में तुर्किये और अजरबैजान के कथित भारत विरोधी रुख की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, जहां इन देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया था।
इसी क्रम में, कॉक्स एंड किंग्स ने भी घोषणा की है कि उसने अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्किये के लिए सभी नए यात्रा विकल्पों को अस्थायी रूप से हटाने का फैसला किया है। कॉक्स एंड किंग्स के निदेशक करण अग्रवाल ने इस निर्णय पर टिप्पणी करते हुए कहा, यह निर्णय हमारे और हमारे देश के लोगों के लिए अहम सिद्धांतों को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता से प्रेरित है। उन्होंने भारतीय यात्रियों को सलाह दी है कि वे विवेक का प्रयोग करें और व्यापक भू-राजनीतिक माहौल में अधिक स्पष्टता होने तक इन गंतव्यों की किसी भी गैर-जरूरी यात्रा से बचें। यह कदम भारतीय ट्रैवल कंपनियों के बढ़ते राष्ट्रीय चेतना और विदेश नीति के मुद्दों पर अपनी राय रखने की प्रवृत्ति को दर्शाता है।
Share On WhatsApp