मनोरंजन

11-May-2025 9:08:21 am
Posted Date

प्रणव मोहनलाल की हॉरर फिल्म का शीर्षक डाईस इरा

प्रणव मोहनलाल की हॉरर फिल्म का शीर्षक दिलचस्प है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल, ब्रमायुगम फेम राहुल सदाशिवन के निर्देशन में एक फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। नवीनतम जानकारी के अनुसार, निर्माताओं ने हॉरर फिल्म का शीर्षक प्रकट किया है। इसका शीर्षक डाईस इरा  है। यह एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है क्रोध का दिन।
फिल्म का निर्माण कर रहे चक्रवर्ती रामचंद्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ब्रमायुगम के साथ, हमने दिखाया कि भारतीय हॉरर फिल्में क्या हासिल कर सकती हैं। डायस आइरिया अगला कदम है, और हमें विश्वास है कि प्रणव मोहनलाल इस शैली में एक मजबूत छाप छोड़ेंगे।
निर्देशक राहुल सदाशिवन ने कहा, यह फिल्म नई भावनाओं को उजागर करती है और युवा पीढ़ी से जुड़ती है। इसका अंदाज और मूड अलग है, लेकिन यह हॉरर-थ्रिलर स्पेस के प्रति सच्ची है।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।

Share On WhatsApp