मनोरंजन

11-May-2025 9:07:59 am
Posted Date

सितारे जमीन पर की रिलीज डेट आगे बढ़ी, २० जून हो सिनेमाघरों में देने वाली थी दस्तक

सुपरस्टार आमिर खान तीन साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज डेट का एलान किया था और साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया था. फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज डेट २० जून २०२५ तय की गई थी, जो अब भारत-पाक के बीच तनाव के चलते आगे खिसका दी गई है. फिल्म अब २० जून को रिलीज नहीं होगी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म की अभी नई रिलीज डेट का भी एलान नहीं किया है.
सितारे जमीन पर की रिलीज डेट को आगे खिसकाने पर प्रोडक्शन से जुड़े करीबियों ने पुष्टि करते हुए कहा है, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते आमिर खान प्रोड्क्शन हाउस ने फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट को आगे करने का फैसला लिया है, हम इस वक्त अपनी सेना के सपोर्ट में पूरे दिल से खड़े हैं, बतौर जिम्मेदार नागरिक हमारी ड्यूटी अभी देश की सुरक्षा में भागीदारिता की है.
बता दें, सितारे जमीन पर आमिर खान की डेब्यू डायरेक्शनल फिल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है. हाल में फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें १० नए कलाकार नजर आए थे, जो अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. इस फिल्म से आमिर खान अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं.
फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी. पोस्टर से साफ पता चलता है कि वह इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के साथ कुछ खास पेश करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो शुभ मंगल सावधान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने लगातार विचारोत्तेजक और मनोरम सिनेमा का निर्माण किया है. फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा लिखी है. फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है.

 

Share On WhatsApp