छत्तीसगढ़

15-Mar-2019 12:39:34 pm
Posted Date

चेंबर का होली मिलन समारोह 20 मार्च बुधवार को

  रायगढ़। महका महका सा फागुन है चहकी चहकी सी हर धुन है, कहीं काफिया कहीं ठुमरियां कहीं प्रीत की डोली आई, मस्ती की हमजोली आई रंग जमाती होली आई, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायगढ़ इकाई के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के सभी उद्योगपतियों, व्यापारी बंधुओं, पत्रकार बंधुओं, गणमान्य नागरिकों शासकीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों समस्त राजनैतिक दलों के सदस्यों लिए होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है द्ब इस संबंध में जानकारी देते हुए चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल महामंत्री हीरा मोटवानी प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल युवा चेंबर अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय अग्रोहा भवन रायगढ़ में 20 मार्च दिन बुधवार सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है जिसमें तिलक होली खेली जाएगी चेंबर सदैव से ही इस बात का संदेश देता आया है की होली के इस रंगारंग पर्व पर केवल सूखी होली ही खेलनी चाहिए और ऐसे रंग गुलाल का उपयोग नहीं करना चाहिए जिसमें हानिकारक केमिकल मिले हो जो त्वचा, आंखों और बालों को नुकसान पहुंचाते हो अत: चेंबर द्वारा अपने सम्मानित सदस्यों के लिए अबीर गुलाल के टीके के साथ सूखी होली खेली जाती है। इस कार्यक्रम के साथ हाई टी का आयोजन भी किया गया है। स्वल्पाहार के इस कार्यक्रम में चेंबर ने समस्त उद्योगपतियों व्यापारी बंधुओं चेंबर के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों पत्रकार बंधुओं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनप्रतिनिधियों, समस्त राजनैतिक दलों, शासकीय अधिकारियों एवं समाजसेवी संस्थाओं को सादर आमंत्रित किया है कि वे निर्धारित समय के अंदर अंदर होली मिलन के लिए अग्रोहा भवन पंहुच कर  इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाएं।

 

Share On WhatsApp