आज के मुख्य समाचार

10-May-2025 9:51:25 am
Posted Date

पाकिस्तान सेना ने सीमा पर सैनिकों, हथियारों और आर्टिलरी की तैनाती बढ़ाई, भडक़ाने की कोशिश

नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान सीमा पर इन दिनों असामान्य सैन्य गतिविधियाँ देखी जा रही हैं। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने अग्रिम चौकियों पर सैनिकों, भारी हथियारों और आर्टिलरी की तैनाती बढ़ा दी है। यह केवल सैन्य अभ्यास नहीं, बल्कि एक संभावित हमले की तैयारी का संकेत माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर स्तर पर तैयार है। पाकिस्तान द्वारा किया गया हमला केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं था, बल्कि यह मानवता पर सीधा हमला था।
भारत ने अपनी सैन्य तैयारी से न केवल पाकिस्तानी रणनीति को मात दी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने यह संदेश भी स्पष्ट कर दिया कि संयम और ताकत दोनों में भारत सक्षम है।

 

Share On WhatsApp