आज के मुख्य समाचार

08-May-2025 10:43:38 pm
Posted Date

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़ में मेडिकल इमरजेंसी अलर्ट, सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द; पीजीआई में आपदा वार्ड तैयार

चंडीगढ़  । भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने स्वास्थ्य आपातकाल जैसी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। आदेशों के तहत सभी डॉक्टर और स्टाफ अब 24म7 इमरजेंसी ड्यूटी मोड में रहेंगे। साथ ही अस्पताल में विशेष आपदा वार्ड और अलग गेट का इंतजाम किया गया है।
नेशनल हेल्थ मिशन, चंडीगढ़  की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों  और अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात डॉक्टरों व स्टाफ को तत्काल प्रभाव से अपनी छुट्टियां रद्द करनी होंगी। उन्हें फोन कॉल्स का तुरंत जवाब देना होगा — अनुपालन न करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
क्कत्रढ्ढ के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. विपिन कौशल के अनुसार, नेहरू ग्राउंड फ्लोर पर एक अलग आपदा वार्ड और विशेष एंट्री गेट तैयार किया गया है। कोविड काल के अनुभव को देखते हुए इस बार व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं। हालांकि, आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति अभी बाकी है।
व्यवस्थाओं का निरीक्षण खुद डॉ. संजीव पलटा ने किया। ट्रॉमा ब्लॉक को मेकशिफ्ट अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है। फार्मेसी को सभी जरूरी दवाएं स्टॉक में रखने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल परिसर में वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।
डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि नर्सिंग अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्टाफ को आपात स्थिति में मरीजों और उनके परिजनों को संभालने का प्रशिक्षण दें। जिन वार्डों में पर्दे नहीं हैं, वहां ब्लैक चार्ट पेपर से गोपनीयता सुनिश्चित की जा रही है। मॉक ड्रिल के दौरान मरीजों और परिजनों को मोबाइल फोन का प्रयोग करने से भी रोका गया।
केमिस्ट शॉप और लाइब्रेरी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां के कर्मचारियों को भी सतर्क रहने और किसी भी आपात सूचना पर फौरन प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Share On WhatsApp