इस्लामाबाद । भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पड़ोसी मुल्क में मातम का माहौल है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन हमलों में मारे गए आतंकवादियों के जनाजों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी भी शामिल हुए और मातम मनाते नजर आए। इस दौरान भारत के खिलाफ नारेबाजी भी की गई, जिसने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया है।
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी थीं। इन सटीक हमलों में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भारतीय एयरस्पेस में रहते हुए ही पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किए।
बताया जा रहा है कि बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इन हमलों में जैश और लश्कर के कई बड़े आतंकवादियों के मारे जाने की खबरें हैं। हमलों के बाद जहां पाकिस्तान सरकार बयानबाजी कर रही थी, वहीं आतंकियों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ था। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें ताबूतों के सामने पाकिस्तानी सेना के अधिकारी सिर झुकाए खड़े दिख रहे हैं।
न्मुरीदके में भारतीय हमले में मारे गए लोगों के जनाजों में पाकिस्तानी सैनिक शामिल हुए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और आईएसआई के कई आला अधिकारी भी मातम में शरीक हुए। सामने आए कुछ वीडियो में लोग भारत विरोधी नारे लगाते हुए भी सुने जा सकते हैं।
यह जगजाहिर है कि पाकिस्तान में सेना और आतंकवादी संगठनों के बीच गहरा गठजोड़ है। कई बार यह भी कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। ऐसे में भारत के इस प्रहार से पाकिस्तानी सेना को भी स्वाभाविक तौर पर दर्द हुआ है, जो आतंकियों के जनाजों में उनकी मौजूदगी से साफ जाहिर होता है।
Share On WhatsApp