आज के मुख्य समाचार

07-May-2025 10:12:51 pm
Posted Date

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में अलर्ट : 5 जिलों में स्कूल बंद, सीएम मान के कार्यक्रम रद्द; अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद

चंडीगढ़ । भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से करतारपुर कॉरिडोर भी बंद कर दिया गया है।
सीएम भगवंत मान और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आज के पंजाब दौरे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। अमृतसर एयरपोर्ट 10 मई तक बंद रहेगा, जबकि चंडीगढ़ एयरपोर्ट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
सीएम भगवंत मान ने ङ्ग पर कहा, आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। हमें अपनी भारतीय सेना और वीर सैनिकों पर गर्व है।  वहीं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल सरकार के सारे कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। पंजाब की जनता से अपील है कि सरकार की एडवाइजरी का पालन करें। सेना के साथ पूरा पंजाब खड़ा है। नेताओं की अपील के साथ प्रशासन ने सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

 

Share On WhatsApp