आज के मुख्य समाचार

28-Apr-2025 8:37:54 pm
Posted Date

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक्शन, डोडा में 13 जगहों पर छापेमारी; श्रीनगर में 63 ठिकानों की तलाशी

डोडा/श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे प्रदेश में एक्शन मोड में हैं। इसी कड़ी में सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले के 13 विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने और आतंकी नेटवर्क से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी अभियान चलाया।
डोडा में यह कार्रवाई पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत और कई के घायल होने के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच की गई। पुलिस का मकसद आतंकवाद से जुड़े किसी भी साजिशकर्ता, ओवर ग्राउंड वर्कर या आतंकी सहयोगी तक पहुंचना है।
इसी बीच श्रीनगर पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे शहर में 63 व्यक्तियों के आवासों पर एक साथ तलाशी ली। पुलिस ने यह तलाशी उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत, कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की। तलाशी के दौरान हथियार, संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि इस व्यापक तलाशी अभियान का उद्देश्य राष्ट्र विरोधी साजिशों और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाना और खुफिया जानकारी एकत्र करना है।
वहीं पहलगाम आतंकी हमले का सीधा असर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग पर भी दिखाई दे रहा है। कटड़ा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने बताया कि हमले के बाद कम से कम 35त्न बुकिंग रद्द हो गई हैं। यात्रा में शामिल होने वाले पर्यटकों की संख्या 45,000 से घटकर मात्र 20,000–22,000 रह गई है।
उन्होंने कहा कि बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण बुकिंग निरंतर रद्द हो रही हैं, जिससे जम्मू-कटरा जैसे लोकप्रिय धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भी व्यापक असर पड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इस घटना ने भारत-पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है और घाटी में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

 

Share On WhatsApp