मनोरंजन

27-Apr-2025 8:33:43 pm
Posted Date

हिट 3 का तीसरा गाना थानु हुआ रिलीज, गाने में रोमांस की जगह दिखा धांसू एक्शन

साउथ अभिनेता नानी की एक्शन ड्रामा फिल्म हिट 3 द थर्ड केस 1 मई को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की रिलीज से पहले प्रशंसकों का उत्साह बनाए रखने के लिए फिल्म मेकर्स ने इसका तीसरा गाना थानु रिलीज किया है।
फिल्म हिट 3 में नानी के साथ केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है। आज शाम, मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गाना थानू रिलीज किया, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है। इस गाने को राघव ने लिखा और संगीत मिकी जे मेयर ने तैयार किया है।
इस गाने के वीडियो में फिल्म के सीन नहीं हैं, क्योंकि इसमें कहानी के अहम हिस्से हैं। इसलिए, प्रमोशन के लिए एक अलग वर्जन शूट किया गया है। मेकर्स ने एसएस राजामौली को रविवार को हैदराबाद में होने वाले प्री-रिलीज इवेंट के लिए बुलाया है। हिट 3 ने सेंसर की औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर ली हैं ताकि आखिरी समय में कोई परेशानी न हो।
हिट: द थर्ड केस एक तेलुगु -भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सैलेश कोलानू ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म हिट सीरीज की तीसरी किस्त है। इस फिल्म में नानी और श्रीनिधि शेट्टी के अलावा आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ अहम भूमिका में नजर आएंगे।
हिट 3 के गाने थानु को एक घंटे के अंदर यूट्यूब पर 67 हजार लोगों ने देखा है। इस फिल्म को लेकर कई नेटिजेंस अपनी राय भी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 1 मई के लिए शुभकामनाएं, एक और यूजर ने लिखा, नेचुरल स्टार नानी रॉकस्टार अनिरुद्ध की आवाजा, मिकी जे मेयर म्यूजिकल, एक और यूजर ने लिखा, तेलुगु सिनेमा और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म और इसने 1000 करोड़ कमाए, एक और यूजर ने लिखा,  मास्टरपीस

 

Share On WhatsApp