आज के मुख्य समाचार

25-Apr-2025 10:24:00 pm
Posted Date

बागपत में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, 39 हथियार और उपकरण बरामद

बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एक बंद पड़े ईंट भट्टे में अवैध तरीके से हथियार तैयार कर रहे थे, जिन्हें आसपास के इलाकों में बेचकर मुनाफा कमा रहे थे। छापेमारी का ऑपरेशन: भट्टे में चल रहा था ‘मौत का कारखाना’
एसपी सूरज कुमार राय ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पुलिस को चामरावल रोड स्थित बंद पड़े भट्टे पर अवैध हथियारों के निर्माण की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जहां पर एक गुप्त फैक्ट्री में हथियार बनाए जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त और उनकी पहचान :-सोहेल पुत्र मेहरबान – ग्राम पांची, जनपद बागपत, सिद्धार्थ उर्फ विष्ट पुत्र लोकेंद्र – राजपुर खानपुर, जनपद बागपत, अंकुर पुत्र देवेंद्र – हिलवाड़ी, जनपद बागपत, अनुज पुत्र विजेंद्र – बडौली, जनपद बागपत, सुनील पुत्र जयप्रकाश – तितरोदा, जनपद बागपत।
इन सभी ने मिलकर एक संगठित गिरोह की तरह इस फैक्ट्री को संचालित किया और मांग के अनुसार अवैध तमंचे और पिस्टल बनाकर बेचते थे।
बरामद हथियार और उपकरण :-17 अवैध तमंचे (315 बोर), 2 अवैध तमंचे (12 बोर), 1 अवैध पिस्तौल (32 बोर), 19 अधबने तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, हथियार बनाने के उपकरण, 2 गैस सिलेंडर, इमरजेंसी लाइट और अन्य सामग्री।
जांच में चौंकाने वाले खुलासे : पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लंबे समय से यह धंधा कर रहे थे। अवैध शस्त्र की मांग जैसे-जैसे बढ़ती थी, ये लोग उसी अनुसार मशीनों और उपकरणों की मदद से हथियार तैयार करते और उन्हें बेचते थे। गिरोह अभ्यस्त और बेहद संगठित था, जो मुनाफा बराबर बांटकर पूरे सिस्टम को चला रहा था।
एसपी सूरज कुमार राय की अगुवाई में बड़ी सफलता
एसपी राय ने कहा कि ये एक सुनियोजित नेटवर्क का हिस्सा है और इनके संपर्क किसी आपराधिक संगठन या गिरोह से भी हो सकते हैं। मामले की गहराई से जांच जारी है और आगे और गिरफ्तारियों की संभावना है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यवाही से अपराध पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिलेगी, क्योंकि ये हथियार अक्सर डकैती, लूट और हत्या जैसे अपराधों में इस्तेमाल किए जाते हैं।
पुलिस टीम को 10,000 का इनाम
एसपी ने छापेमारी और गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को ?10,000 का नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया। साथ ही, ऐसे अवैध हथियार गिरोहों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं।

 

Share On WhatsApp