आज के मुख्य समाचार

24-Apr-2025 8:44:53 pm
Posted Date

एफआईआईटी जेईई के मालिक डीके गोयल पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-एनसीआर में 10 ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली । इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एफआईआईटी जेईई की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने संस्थान के मालिक डीके गोयल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की है।
सूत्रों के मुताबिक, एफआईआईटी जेईई के कई सेंटर अचानक बंद होने और हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटकने के मामले में ईडी यह कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, संस्थान बंद होने से करीब 12,000 छात्रों को नुकसान हुआ है, जबकि मालिकों को इससे करीब 12 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ हुआ।
इससे पहले फरवरी में नोएडा पुलिस ने एफआईआईटी जेईई से जुड़े बैंक खातों को फ्रीज किया था। इन खातों में 11.11 करोड़ रुपये सीज किए गए थे। मामला थाना सेक्टर-58 में दर्ज किया गया था, जहां एफआईआईटी जेईई के मालिक दिनेश गोयल समेत 8 लोगों पर आपराधिक साजिश और विश्वासघात जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
एफआईआईटी जेईई  पर आरोप है कि उन्होंने सैंकड़ों छात्रों से फीस लेने के बाद अचानक सेंटर बंद कर दिए और न तो क्लासेस चलाईं, न ही फीस वापस की। वहीं, कर्मचारियों को भी लंबे समय से वेतन नहीं दिया गया, जिससे संस्थान की आर्थिक स्थिति और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। श्वष्ठ की छापेमारी फिलहाल जारी है और इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

 

Share On WhatsApp