छत्तीसगढ़

15-Mar-2019 12:08:44 pm
Posted Date

ईवीएम में मॉकपोल के पश्चात सीआरसी प्रक्रिया अनिवार्य रूप से करें : डॉ. गौरव कुमार सिंह

0 पीठासीन व मतदान अधिकारी एक का प्रशिक्षण : तीसरे दिन 1050 सहित अब तक 4450 अधिकारी-कर्मचारी हुए प्रशिक्षित
रायपुर, 15 मार्च । लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. के मार्गनिर्देशन पर रायपुर जिला के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 12 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज शासकीय महिला पॉलीटेक्निक बैरग बाजार रायपुर, जे.आर दानी कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रायपुर और पी.जी उमाठे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। ज्ञात हो कि आज के प्रशिक्षण मेें 1050 पीठासीन व मतदान अधिकारी सहित अब तक तीन दिनों के प्रशिक्षण में कुल 4450 अधिकारी-कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक को मोबाइल एप्पलीकेशन सी-टोप्पस् के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने प्रशिक्षण अधिकारियों को मतदान दिवस को मॉकपोल की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिए। मॉकपोल में किसी प्रकार की लापरवाही होने से गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। ईवीएम में मॉकपोल के पश्चात सीआरसी अर्थात् क्लोज, रिजल्ट और क्लियर की प्रक्रिया सही ढंग से संपादित करें। यदि सीआरसी सही ढंग से नही किया जाएगा तो मशीन में ईरर प्रदर्शित होता है इसका विशेष ध्यान रखें और सीआरसी सही ढंग से करे ताकि सुचारू तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपादित की जा सके। पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा और मॉकपोल का प्रमाण पत्र सही तरीके से भरें ताकि स्क्रूटनी में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

Share On WhatsApp