मनोरंजन

23-Apr-2025 9:50:54 pm
Posted Date

द रॉयल्स का ट्रेलर रिलीज, शाही अंदाज में दिखे ईशान खट्टर, सीरीज का प्रीमियर 9 मई से नेटफ्लिक्स पर होगा

नेटफ्लिक्स ने अपनी नई सीरीज द रॉयल्स का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस शो की कहानी मोरपुर शहर की है, जो अपनी भव्यता खो रहा है। यहां एक आकर्षक राजकुमार और एक महत्वाकांक्षी सीईओ मिलकर कुछ नया रचते हैं और आगे उनकी जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं। यह सीरीज 9 मई को रिलीज होगी।
सीरीज में ईशान खट्टर अविराज सिंह के रूप में नजर आएंगे। शो में वह पोलो खेलने वाले नए जमाने के राजकुमार के रूप में दिखेंगे। वहीं, भूमि पेडनेकर  सोफिया एक दमदार सीईओ की भूमिका में नजर आएंगी। 
ट्रेलर लॉन्च में शामिल न हो पाने वाली दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने अपने लंबे करियर को याद करते हुए कहा, मैं आज भी नई भूमिकाओं को उतने ही उत्साह से अपनाती हूं। द रॉयल्स मेरे लिए ताजगी भरा और रचनात्मक अनुभव रहा। युवा कलाकारों की ऊर्जा और नए दृष्टिकोण ने सेट को जीवंत बनाया। मैं प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस और नेटफ्लिक्स का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इस खूबसूरत प्रेम कहानी को जीवंत किया और मुझे इसमें शामिल किया।
भूमि पेडनेकर ने उत्साह जताते हुए कहा, सोफिया का किरदार निभाना एक प्रेरक और जमीन से जुड़ा अनुभव था। नेटफ्लिक्स और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के साथ द रॉयल्स में काम करना शानदार रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया।  
ईशान खट्टर ने कहा, इतने शानदार और अनुभवी कलाकारों के साथ काम करना प्रेरणादायक था। यह मेरा नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ पहला और ग्लोबल स्तर पर दूसरा प्रोजेक्ट है। मेरे लिए यह एक रोमांचक सफर रहा। द रॉयल्स एक ताजी, आधुनिक रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज है। मोरपुर की दुनिया में दर्शकों को प्यार, ड्रामा और हंसी मिलेगी। अविराज मेरा अब तक का सबसे मजेदार किरदार है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे। 
प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना के निर्देशन में बनी द रॉयल्स की कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है।  इस सीरीज में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे शानदार कलाकार हैं।

 

Share On WhatsApp