Posted Date
साउथ अभिनेता विक्रम की फिल्म वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 अब सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ओटीटी रिलीज की तैयारी में है। इस जानकारी से विक्रम के फैंस बेहद उत्साहित हैं कि कब वह अपनी पूरी फैमिली के साथ ओटीटी पर अपने पसंदीदा अभिनेता की फिल्म देख सकेंगे।
फिल्म को एसयू अरुण कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। यह एक ग्रामीण एक्शन ड्रामा है, जिसमें विक्रम के साथ दुशारा विजयन, सूरज वेंजरामूडू, एसजे सूर्या अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है और छायांकन थेनी ईश्वर ने किया है। इसे एचआर पिक्चर्स ने बनाया है।
विक्रम, जो अन्नियन, देइवा थिरुमगाल जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं,। उन्होंने इस फिल्म में भी दमदार अभिनय किया है। उनकी कुछ पुरानी फिल्में जैसे ढिल्ल, पिथमगन, अन्नियन और 9 नेलालू आप सनएनएक्सटी पर देख सकते हैं। विक्रम अब अपनी अगली फिल्म चियां 63 पर काम करेंगे, जिसे मैडोन अश्विन निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म के बारे में अभी और जानकारी आनी बाकी है।
Share On WhatsApp