आज के मुख्य समाचार

22-Apr-2025 10:32:52 pm
Posted Date

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे ने किया टॉप

नई दिल्ली  | संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान (ऑल इंडिया रैंक 1) प्राप्त कर देश भर में टॉप किया है।
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और नाम के जरिए चेक कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।
यूपीएससी ने इस बार कुल 1009 अभ्यर्थियों की विभिन्न सेवाओं के लिए सिफारिश की है। इनमें सामान्य श्रेणी के 335, (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के 109, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के 318, एससी (अनुसूचित जाति) के 160 और एसटी (अनुसूचित जनजाति) श्रेणी के 87 अभ्यर्थी शामिल हैं।
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में किया गया था। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2025 तक चली थी। साक्षात्कार में कुल 2845 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। चयनित उम्मीदवारों में से 241 की उम्मीदवारी को आयोग ने आगे के सत्यापन तक अनंतिम रखा है।
आयोग ने परिणाम के साथ जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि परिणा म घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर अभ्यर्थियों के अंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें वे चेक कर सकेंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष, 2023 में साक्षात्कार 9 अप्रैल को समाप्त हुए थे और नतीजे 16 अप्रैल को जारी किए गए थे।
सिविल सेवा परीक्षा नियम 2024 के नियम 20 (4) और (5) के अनुसार, यूपीएससी ने उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची भी जारी की है। इस सूची में कुल 230 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें सामान्य श्रेणी से 115, ईडब्ल्यूएस से 35, ओबीसी से 59, एससी से 14, एसटी से 6, और पीडब्ल्यूबीडी-1 (बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति) से 1 उम्मीदवार हैं।
शीर्ष 10 में शामिल अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार हैं:
शक्ति दुबे
हर्षिता गोयल
डोंगरे अर्चित पराग
शाह मार्गी चिराग
आकाश गर्ग
कोम्मल पुनिया
आयुषी बंसल
राज कृष्ण झा
आदित्य विक्रम अग्रवाल
मयंक त्रिपाठी

 

Share On WhatsApp