छत्तीसगढ़

14-Mar-2019 2:46:33 pm
Posted Date

डॉयल 112 में कार्यरत आरक्षक व ड्रायवरों को दिया गया प्रशिक्षण

ए.एस.पी. व आगंतुक प्रशिक्षक ने इवेंट के निष्पादन के लिये दिये महत्वपूर्ण निर्देश
रायगढ़। डॉयल 112 परियोजना अन्तर्गत जिले में कार्यरत ERV (EMERGENCY RESPONSE VEHICLE) में कार्यरत आरक्षक एवं ड्रायवरों को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले इवेंट का संधारण तथा इवेंट का बेहतर तरीके से निष्पादन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 13.03.19 को पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ में रखा गया था ।
           प्रशिक्षण में ERV स्टाफ को इवेंट प्राप्त होने पर किस प्रकार इवेंट का संधारण करते हुये समय पर मौके पर पहुंचकर पीडित की सहायत किसी प्रकास की जा जावे  तथा इवेंट की सूचना संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को देते हुए आवश्यकतानुसार बल अथवा अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जावे, इस बारे में बतलाया गया । अम्बिकापुर से आये प्रशिक्षक ने ERV के वाहन चालकों को इवेंट के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में ए.एस.पी. श्री अभिषेक वर्मा, सी.एस.पी. श्री अविनाश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक श्री युवराज तिवारी, दुरसंचार उप निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र, ERV वाहन मैनेजर श्री मनोज सिंह तथा सभी थाना/चौकी के ERV स्टाफ उपस्थित थे ।
 

Share On WhatsApp