छत्तीसगढ़

14-Mar-2019 2:41:51 pm
Posted Date

ग्राम गुड़ेली- टिमरलगा में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर

गुडेली। रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध गौण खनिज ग्राम गुडेली- टिमरलगा में दरसअल इन दिनों जोरों से अवैध सट्टेबाजी और खुलेआम शराब विक्रय किया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शराब तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई करने और शराब की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश का आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन कितना पालन कर रहा है, इसका सहज ही अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है। प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने ठेका प्रथा को बंद कर दिया है, और सरकारी तंत्र के माध्यम से शराब बिक्री किया जा रहा है। सरकारी दुकानों से शराब बिक्री होने के बावजूद लोकल कोचिया गली-मोहल्लों में डेढ़ से दो गुना ज्यादा कीमत पर शराब बेच रहे हैं, जिसकी जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही का नहीं होना प्रश्नचिन्ह बना रहा है। शराब की अवैध बिक्री बड़े ढाबों, रेस्टोरेंटों और होटलों में धड़ल्ले से चल रही है। अवैध शराब बेचने वालो से हर माह वसूली किए जाने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा शराब दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों से ज्यादा दाम पर शराब बिकवाई जाकर भी वसूली की जा रही है। इनकी अवैध कमाई का जरिया यही समाप्त नहीं होता है, बताया तो यह भी जा रहा हे कि, शराब दुकानों के समीप लगने वाले चखना सेंटर से लेकर, ठेले वालों से भी हर माह वसूली की जा रही है और जो ठेले वाले या चखना सेंटर पैसा देने से इंकार करते है उन्हें दुकान लगाने नहीं दिया जाता है।
 

 

Share On WhatsApp