छत्तीसगढ़

14-Mar-2019 2:40:50 pm
Posted Date

सारंगढ़ के ग्राम बोरीदा में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन १ अपै्रल से

रायगढ़। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ़ ईकाई के अगवाई में रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील से 12 किलोमीटर दूरी में बोरीदा नामक ग्राम है जहां 1 अप्रैल से पहली बार राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कराया जा रहा है। धडक़न को तेज करने वाली इस प्रतिस्पर्धा में हर एक गेंद में हार जीत सम्बंधी रोमांचक आयोजन कुछ ही दिनों बाद होने जा रहा है जिसके संयोजक नरेश चौहान (बिलासपुर संभागीय ब्यूरो ढ्ढहृहृ24), व आयोजक विजय बसंत, विनोद भारद्वाज, अजय बंजारे,मोतीलाल पटेल व साथ ही साथ सहयोगी के रूप में पचासों लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जो कि बढ़ती युवा पीढ़ी को व्यायाम व खेलकूद से जूझने के लिए हर हमेशा तत्पर सहयोगी हैं, युवा पीढ़ी के पसंदीदा खेल क्रिकेट का आयोजन ग्राम पंचायत बोरीदा में बड़ी ही उत्साह से पूरे ग्रामवासी पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को आमंत्रित कर छुपी हुए कला को उभारने के लिए एक अच्छा मंच तैयार किया जा रहा है। इस मैच में प्रारंभिक शुल्क 701रु. सहयोग के रूप में लिया जा रहा है तो वहीं प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 25000 रु. व विशेष ट्राफी, रनर टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11000 रु. व मैन ऑफ द सीरीज 1001 रु.व विशेष ट्राफी, मैन ऑफ द मैच 1001 रु. व विशेष ट्राफी, विशेष फील्डर, विशेष गेंदबाज, विशेष दर्शक, विशेष साझेदारी, विशेष अनुशासन को एक विशेष पुरस्कार दिया जायेगा। 
 50 किलोमीटर के दूरी से आने वाले टीम के लिए आवास, भोजन की विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। फाइनल मैच में अम्पायर के लिए सुप्रसिद्ध निष्पक्ष निर्णय देने वाले बुद्धजीवी अनुभवी संतोष महंत, त्रिलोक सिंह मैत्री, गोलू चंद्रा को कार्यप्रभार सौपा गया है। विशेष एवं निष्पक्ष निर्णय के लिए रायगढ़ से तथागत श्रीवास्तव, नितिन सिन्हा, अक्षय स्वर्णकार, ऋषिकेश मुखर्जी आमंत्रित किया गया है। 

 

Share On WhatsApp