छत्तीसगढ़

14-Mar-2019 2:26:28 pm
Posted Date

पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली की घायल होने की सूचना

0-भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिलने के आसार 
0-मोके पर सीआरपीएफ की टुकड़ी रवाना 

कवर्धा, 14 मार्च । लोकसभा चुनाव के ठीक पहले लाल आतंक की धमक एक बार फिर गूजते हुए दिखाई दे रही है । कई महिनों के बीत जाने के बाद एक बार फिर कबीरधाम जिले के जंगलों में नक्सल सक्रियता बढ़ती जा रही है। 
जिले के भोरमदेव अभ्यारण्य के ग्राम बकोदा के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर प्रकाश में आई है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। बीती रात बकोदा के जंगलों में जिला पुलिस बल और सीएएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। तभी नक्सलियों से उनका मुठभेड़ हुआ जिसके बाद मंगलवार सुबह एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम मौके पर रवाना हुई है। बताया जाता है कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली की घायल होने की सूचना है और मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिलने के आसार है। बहरहाल पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

Share On WhatsApp