हैदराबाद। आईपीएल 2025 का 27 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिस को हैदराबाद ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है. लगातार चार हार के बाद ये एसआरएच की दूसरी जीत है. 246 रनों के विशाल लक्ष्य को अभिषेक शर्मा के 141 रन और हेड के 66 रनों ने टारगेट को आसान बना दिया और 18.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया, जो लीग के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज बन गया.
इस रिकॉर्ड-तोड़ जीत के सूत्रधार विस्फोटक अभिषेक शर्मा थे, जिन्होंने 55 गेंदों पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 141 रनों की पारी खेली. अभिषेक ने इस मैच से पहले टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं लगाया था, लेकिन इस मैच में 14 चौके और 10 छक्के जड़ दिए. अभिषेक का शतक न केवल आईपीएल में उनका पहला शतक था, बल्कि उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में शतक बनाया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवां सबसे तेज शतक है. अपने शतक का जश्न मनाते हुए अभिषेक ने अपना बल्ला उठाया और जेब से एक मुड़ा हुआ सफेद कागज निकाला - जिस पर लिखा था यह ऑरेंज आर्मी के लिए है
वहीं हेड ने दूसरे छोर से गैप ढूंढते हुए, स्ट्राइक रोटेट करते हुए और कभी-कभी गलत गेंदों को दंडित करते हुए अपनी भूमिका निभाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 171 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
इससे पहले टॉस हारने के बाद पंजाब ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, और श्रेयस अय्यर की 82 रनों की शानदार पारी और मार्कस स्टोइनिस की 11 गेंद में 34 रनों की शानदार पारी की बदौलत 245/6 का स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रन बनाए. हर्शल पटेल स्क्र॥ के एकमात्र गेंदबाज थे, जिन्होंने सम्मानजनक आंकड़े हासिल किए, उन्होंने 42 रन देकर 4 विकेट लिए.
क्रिकेट मे कहा जाता है कि कैच आपको मैच जिताते हैं, लेकिन पंजाब ने मैच में कई कैच छोड़े, जो उनकी हार की अहम वजह बनी. अभिषेक का 4 रन पर कठिन मौका हाथ से छोड़ दिया गया, फिर वो 28 रन पर पर कैच आउट हो गए थे लेकिन वो नो बॉल हो गई, उस के बाद 56 रन पर चहल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया.
Share On WhatsApp