आज के मुख्य समाचार

14-Mar-2019 2:07:32 pm
Posted Date

अमेरिका में बम चक्रवात से जबरदस्त बर्फबारी, 1339 उड़ानें रद्द

0-तेज हवाओं के चलते 110 सडक़ हादसे 
न्यूयॉर्क ,14 मार्च । अमेरिका के कई इलाके इन दिनों तेज चक्रवाती हवाओं की चपेट में हैं और इससे वहां का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम वैज्ञानिक चक्रवात को बम साइक्लोन नाम दे रहे हैं। स्थानी मौसम विभाग ने इस संबंधी अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 110 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। खराब मौसम के मद्देनजर 1339 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। डेनवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद कर दिया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता का कहना है कि 1339 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। डेनवर की 7 काउंटी में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। सरकारी दफ्तर और दुकानों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
इसके अलावा सरकारी दफ्तर, स्कूलों और बाजारों को भी बंद रखा गया है। तेज हवाओं के चलते कोलोराडो में व्यावसायिक और घरेलू बिजली सेवा प्रभावित हुई है। करीब एक लाख 30 हजार लोगों बिना बिजली के रह रहे हैं। बिजली कंपनी एक्सेल एनर्जी के प्रवक्ता मार्क स्टुट्ज ने कहा कि कम दृश्यता के चलते हमारी सेवाओं पर असर पड़ा है। हालात देखते हुए अभी यह नहीं बताया जा सकता कि कब तक बिजली की बहाली हो पाएगी। उधर, डलास के भी एक लाख लोगों के घरों में भी बिजली नहीं है। 
डेनवर पुलिस के मुताबिक, तेज हवाओं के चलते हमें 110 सडक़ हादसे होने की जानकारी मिली है। लिहाजा एक्सीडेंट अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आप घर के बाहर हैं तो सावधानी बरतें। सडक़ों पर काफी बर्फ हैं और तेज हवा चल रही है, लिहाजा अपनी गाडिय़ों हेडलाइट जलाए रखें। शीशे का वाइपर भी चालू रखें। खरीदारी करने ज्यादा दूर न जाएं। वहीं राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान के मद्देनजर कोलोराडो, व्योमिंग, नेब्रास्का और नॉर्थ-साउथ डकोटा के लोगों को चेतावनी दी है कि वे घर के बाहर न निकलें और संभव हो तो यात्रा को टालें। न्यू मैक्सिको, विस्कॉन्सिन, मिनेसोटा, डलास (टेक्सास), मिशिगन और आयोवा में भी हालात खराब हैं।

Share On WhatsApp