आज के मुख्य समाचार

07-Apr-2025 11:32:25 am
Posted Date

मुंबई : बांद्रा में बेटे ने चाकू मारकर की पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई । मुंबई के बांद्रा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार देर रात वाल्मीकि नगर की बताई जा रही है। आरोपी की पहचान नरसिंमा मुगोंडा के रूप में हुई है।
बीकेसी पुलिस स्टेशन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब पिता और बेटा दोनों एक साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर नरसिंमा ने अपने पिता पर तेज धार वाले चाकू से हमला कर दिया। हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पहले भी कई बार पारिवारिक मुद्दों को लेकर झगड़े होते रहते थे। यह कोई पहला मौका नहीं था जब दोनों में तनाव देखा गया हो। लेकिन इस बार विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली।
स्थानीय लोगों के लिए यह घटना चौंकाने वाली रही। वाल्मीकि नगर के आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार में अक्सर छोटी-मोटी बहस की बातें सुनने को मिलती थीं, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतना गंभीर रूप ले लेगा। घटना की सूचना मिलते ही बीकेसी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस रात दोनों के बीच विवाद का असली कारण क्या था।
आरोपी नरसिंमा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हत्या पहले से सोची-समझी थी या फिर गुस्से में अचानक लिया गया कदम।
साथ ही, पुलिस आसपास के लोगों और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।

 

Share On WhatsApp