नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित पथरौटा में आज सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस कंडक्टर एवं एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार 11 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज सोमवार दोपहर को इटारसी से आयुध निर्माणी के लिऐ छत्रपाल कंपनी की बस, सवारी भरकर पथरौटा के लिये इटारसी से निकली। इस दौरान अचानक पथरौटा के पास बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई। बस में सवार कंडेक्टर नरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम न्यूयार्ड एवं ग्राम बाद्ररी निवासी नजमा खातून की बस में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में 11 लोग घायल हो गये।
हादसे में इन्हें आईं ज्यादा चोटें
गोकल पुरी (78) निवासी, नर्मदापुरम, शाजरा खातून निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री, रीना धुर्वे (35) निवासी, इटारसी, इठल आदिवासी (40) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री, ज्योति इरपाचे पिता कृष्ण चन्र्द इरपाचे (22) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री, दिव्या पिता रमेश (29) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री, बि_ल पंवार (35) निवासी, जमाईकला ऑर्डनेंस फैक्ट्री, स्वनिल वर्मा (47) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री, मनीषा कलाम (21) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री।जिनका इलाज इटारसी के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। पथरौटा पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मर्ग कायम कर दो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे में 8 से 10 यात्री घायल हुए हैं। इनमें इटारसी कॉलेज में परीक्षा देने जा रही मनीषा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल यात्रियों को इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Share On WhatsApp