छत्तीसगढ़

13-Mar-2019 10:26:56 am
Posted Date

आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

    रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में सुबह 11:00 बजे जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, जप्ती माल, मर्ग की समीक्षा कर प्रभारियों को शीघ्र लंबित प्रकरणों का निकाल करने के दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारियों को वारंट की तामिली बढ़ाने के लिए थाना/चौकी स्तर पर टीम गठित कर अधिक से अधिक समंस/वारंट की तामील कराने एवं प्रतिबंधक एवं लघु अधिनियमों की कार्यवाही बढाने के साथ-साथ आदतन अपराध करने वाले लोगों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं । सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिये सभी प्रभारियों को सूचना तंत्र मजबुत करने तथा रात्रि गस्त और पेट्रोलिंग को सुदृढ करने हेतु सख्त निर्देश दिये हैं । आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों से मतदान केन्द्रों का भ्रमण, चुनाव के लिये आने वाले फोर्स की ठहरने की व्यवस्था, व्ही.व्ही.आई.पी./व्ही.आई.पी प्रवास दौरान सुरक्षा व्यवस्था आदि विषय पर चर्चा किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा देश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिये । समीक्षा बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।

Share On WhatsApp