छत्तीसगढ़

13-Mar-2019 10:25:14 am
Posted Date

मांदर की थाप एवं कर्मा नृत्य की झंकार के साथ धूमधाम से निकली बूढ़ी माई की भव्य कलश यात्रा

नौ दुर्गा एवं राधा-कृष्ण बने बच्चों का रोड शो बना आकर्षण का केन्द्र
युवा देवांगन समाज का रहा विशेष योगदान

रायगढ़। देवांगन समाज की कुलदेवी मां परमेश्वरी उत्सव के अवसर पर आज शहर में जोर-शोर व आतिशबाजी के साथ बूढ़ी माई की भव्य कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल नयनाभिराम झांकी में 9 छोटी बच्चियां मां दुर्गा के नौ रूप में सजी तथा भगवान शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, राम-लक्ष्मण, सांई दरबार एवं कई छोटे बच्चे अलग-अलग रूपों में भगवान के छवि में नजर आ रहे थे। इसी के साथ रोड शो के दौरान छोटी बच्चियां मां दुर्गा के नौ रूपों में नृत्य करते हुए महिषासुर का वध करना एवं राधा-कृष्ण का डांस शहर के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इसी तरह कर्मा नृत्य की झंकार एवं समाज के सेवक पार्टी द्वारा सेवा गीत के साथ मांदर की थाप ने दर्शकों का मनमोह लिया। इस कलश यात्रा में देवांगन समाज के सीताराम देवांगन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन्होंने सभी बच्चे एवं बच्चियों को भगवान के वेशभूषा में आकर्षक ढंग से सजाया था। 
    प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन माह के तीसरे मंगलवार आज 12 मार्च को देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी (कालरात्रि)पूजा व श्री बूढ़ी माई पूजन उत्सव बड़ी आस्था, उल्लास, हर्ष और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कलश यात्रा आज प्रात: 9 बजे स्थानीय देवांगन धर्मशाला से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए करबला तालाब स्थित मां बूढ़ी माई मंदिर पहुंची। तत्पश्चात मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा पुन: देवांगन धर्मशाला प्रस्थान किया। इस अवसर पर प्रथम कलश संजय नगर की कु.भारती देवांगन ने मुख्य रूप से उठाई हुई थी। तत्पश्चात समाज की अन्य कन्याएं एवं महिला भी कलश उठाए हुए थे। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के बड़े-बुजुर्ग, माता-बहने एवं बच्चे शामिल थे। कलश यात्रा पूजन पश्चात देवांगन धर्मशाला में देर शाम तक भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कलश यात्रा को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए युवा देवांगन समाज का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने करीब दो माह पहले से ही इस कार्य को लेकर पूरी मेहनत व लगन से जुटे रहे जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज कलश यात्रा के दौरान देखने को मिला। युवा देवांगन समाज ने रायगढ़ शहर के समस्त देवांगन परिवार के बड़े बुजुर्ग, माता, बहनों एवं बच्चों को कलश यात्रा में शामिल होने एवं समाज में एकजुटता का परिचय देने के लिए ह्दय से आभार प्रकट किया।

Share On WhatsApp