छत्तीसगढ़

13-Mar-2019 10:22:41 am
Posted Date

मतदान अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति स्मार्ट फोन से होगी दर्ज

रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन के सुचारू संपादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने एनआईसी कक्ष में निरीक्षण करके पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी 1, 2, 3 का प्रथम रेण्डमाईजेशन का अवलोकन किया। 
मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 मार्च से 20 मार्च तक विधानसभावार आयोजित किया जा रहा है। इनमें रायगढ़ विधानसभा के लिए पालीटेक्निक कालेज रायगढ़, सारंगढ़ के लिए शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल सारंगढ़, लैलूंगा के लिए शास.बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल लैलूंगा, धरमजयगढ़ के लिए डाईट धरमजयगढ़ एवं खरसिया के लिए शास.बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल खरसिया में प्रशिक्षण स्थल निर्धारित किया गया है।    
    प्रथम रेण्डमाईजेशन के पश्चात प्रशिक्षण के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, 2, 3 को आदेश जारी किया जाएगा। इस बार प्रशिक्षण में आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सीटीओपीपीएस सॉफ्टवेयर क्यूआर कोड से दर्ज की जाएगी। मतदान अधिकारी-कर्मचारियों को अपना स्मार्ट फोन एवं एन्ड्राइड फोन लाना अनिवार्य है अन्यथा उनको अनुपस्थित माना जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.ए.कुरूवंशी, सहायक नोडल अधिकारी श्री एस.सी.सिंह, सहायक नोडल अधिकारी श्री ऋषि कुमार उपस्थित थे। 
 

Share On WhatsApp