छत्तीसगढ़

13-Mar-2019 10:21:50 am
Posted Date

निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें-कलेक्टर

रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गंभीरता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम स्थैतिक निगरानी दल के माध्यम से कितने वाहनों का निरीक्षण किए है यह जानकारी दें। उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक  में लंबित पत्रों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि ऐसे कार्य जो पहले से प्रारंभ हो चुके है वे जारी रहेंगे। आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद कोई नया कार्य शुरू नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासकीय भवन या परिसर में राजनीतिक व्यक्तियों की तस्वीरें नहीं लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि शासकीय वेबसाईट में भी राजनीतिक व्यक्तियों की फोटो नहीं होनी चाहिए। 
    इस अवसर पर जिला मास्टर टे्रनर श्री राजेश डेनियल ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से आदर्श आचरण संहिता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी दल अथवा प्रत्याशी ऐसा कोई कार्य अथवा व्यवहार नहीं करेगा जिससे धार्मिक अथवा सामाजिक समरसता एवं सद्भाव बिगड़े या तनाव बढ़े। कोई भी दल अथवा प्रत्याशी मतयाचना करते समय धार्मिक जातिगत अथवा किसी और संकीर्ण भावना का उपयोग नहीं करेगा। प्रत्येक व्यक्ति की निजता का पूरा सम्मान किया जाएगा। केवल मतभिन्नता के कारण किसी व्यक्ति के निवास पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। कोई भी दल या प्रत्याशी किसी के निजी संपत्ति पर झण्डे, पोस्टर, बैनर आदि उसके पूर्वानुमति के बिना नहीं लगायेंगे। कोई भी दल अथवा प्रत्याशी किसी अन्य दल अथवा प्रत्याशी के आलोचना करने में उसकी नीतियों एवं योजनाओं तक सीमित रहेगा। किसी के निजी जिंदगी पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा में अंकित कदाचार जैसे मतदाताओं को रिश्वत देना, डराना, नकली मतदाता खड़े करना, मतदान से पूर्व ठीक प्रतिबंधित समय में प्रचार आदि से दूर रहना। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार एवं सभी एसडीएम तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
 

Share On WhatsApp