छत्तीसगढ़

03-Apr-2025 8:30:23 pm
Posted Date

शिकायत जांच के दौरान युवक ने किया हंगामा, जूटमिल पुलिस ने युवक पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

रायगढ़।  कल शाम जूटमिल पुलिस शिकायत जांच के लिए छातामुड़ा पहुंची थी, जहां एक युवक ने शराब के नशे में गवाहों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक  को हिरासत में लेकर थाने लाये और घटना थाना प्रभारी के संज्ञान में लाए। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव  ने स्पष्ट किया कि इस तरह की किसी भी अव्यवस्था या हिंसात्मक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का निर्देश दिए जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 41, छातामुड़ा निवासी राधेश्याम सारथी के खिलाफ एक शिकायत पत्र पुलिस कार्यालय को प्राप्त हुआ था, जिसे जांच के लिए जूटमिल थाना भेजा गया। थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत को मामले की जांच सौंपी।
बुधवार को उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत और पुलिस टीम शिकायत की जांच के लिए छातामुड़ा पहुंची। पुलिस जब गवाहों से पूछताछ कर रही थी, तभी राधेश्याम सारथी नशे की हालत में वहां पहुंचा और गवाहों को धमकाने लगा। उसने बसंत सारथी और उसकी पत्नी को गाली-गलौज कर मारपीट करने की कोशिश की।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राधेश्याम सारथी (27), पिता मुनीराम सारथी, निवासी छातामुड़ा को हिरासत में लिया और जूटमिल थाना लाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 170/126, 135(3) BNSS के तहत मामला दर्ज कर उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गवाहों और स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया।

 

Share On WhatsApp