छत्तीसगढ़

13-Mar-2019 10:18:44 am
Posted Date

बस्तर के गांव-गांव में महुआ फूल की बहार

जगदलपुर, 13 मार्च । इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र एवं जंगलों मेें महुआ फूल का सीजन आ गया है। महुआ फूल गरीबों एवं वनवासियों का आय का एक बड़ा साधन हैं। यही कारण है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के लोग एवं वनवासी लोग महुआ फूल एकत्र करने में लगे हुए हैं। वैसे तो महुआ का अपयोग देशी मदिरा बनाने में किया जाता है। इसके अलावा महुआ का उपयोग साल बीज के साथ खाद पदार्थ बनाने का प्रचलन भी रहा है। 
उल्लेखनीय हैं कि महुआ फूल बस्तर की वन उपजों में से एक प्रमुख वन उपज है। महुआ के फल को ग्रामीण क्षेत्रों में टोरा कहा जाता है। टोरा का उपयोग तेल प्राप्त करने में होता है। टोरा का तेल ठंड के मौसम में ग्रामीण एवं वनवासियों के लिए वैशलिन का काम करता है, इसके अलावा टोरा तेल का उपयोग दिया जलाने में किया जाता है।

Share On WhatsApp